How to Earn Money From Instagram In Hindi

नमस्कार दोस्तों, पैसे तो हम सभी कमाना चाहते है। मैंने आपके साथ पिछली बार Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye इसके बारेमें बताया था। आज हम Instagram se Paise Kaise kamaye इसके बारेमें बताएंगे। आज कल हम सब Instagram इस्तेमाल करते है। आज मैं आपसे कुछ बातें शेयर करुंगा जो मैंने सिखी है।
           Instagram पर आपको पैसे कमाने के लिए आपके ज्यादा फोल्लोवेर्स होना जरूरी नहीं है अगर आपके कम भी फोल्लोवेर्स है फिर भी आप Instagram से पैसे कमा सकते है। अगर आपको ये जानना है कैसे Instagram par Followers Kaise Badhate Hai तो आप इस को पढ़ सकते है। तो चलिये जानते है .


  Instagram Page se Paise Paise Kamaye

दोस्तों, Instagram se Paise Kaise kamaye के लिए आप Instagram Page बना सकते है। Instagram Page पर आप अपने पसंद के विषय पर Photos डाल कर अपने Audience को आप बना सकते है। जब आपके पास एक Niche पर अपने अच्छे लॉयल फोल्लोवेर्स हो जाये तब आप अपने पेज पर Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है। आप अब सोच रहे होंगे की Affiliate Marketing से कैसे पैसे कमाए जाते है। आपका पेज जिस भी niche पर है उस topic के रिलेटेड आप अपने फोल्लोवेर्स के साथ Products बेच सकते है। अगर आपका पेज Motivational Quotes इसके रिलेटेड है तो आप Motivational Quotes के T-shirts सेल कर सकते है। अगर आप Affiliate Marketing नहीं करना चाहते तो आप अपने खुद का Product भी लॉच कर सकते है और अपने Product को सेल कर सकते है। 

Instagram Post Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, आप Instagram पर Paid Posts से भी पैसे कमा सकते है। अगर आपके फोल्लोवेर्स अच्छे है तो आपको Paid Posts भी मिलते है। आप सिर्फ एक post के अच्छे पैसे ले सकते है ये आपके फोल्ल्वर्स कैसे है इस पर निर्भर करता है। अगर आपके एक niche पर फोल्ल्वर्स है तो आपको ज्यादा पैसे मिल सकते है। Instagram Paid Post Ke Liye Kitna Charge Kare ये सवाल आपके मन में अभी आया होगा। मैं आपको मेरे जानकारी के अनुसार आप अपने Posts पर जितने Likes आते है उतने पैसे आप Charge कर सकते है। आप कोशिश ये करे की आप ज्यादा पैसे बोले मतलब कभी ये भी होता है की आपको ज्यादा पैसे मिलते है हो पर आपने कम पैसे बोल दिए इससे आपका ही नुकसान होता है तो कोशिश कीजिये की ज्यादा ही पैसे चार्ज करे। कभी कभी नए स्टार्टअप खुद का पेज प्रमोट करने के लिए कुछ पेजेज को पैसे दे कर खुद को प्रमोट कर लेते है। 

Instagram Par Sponsorship Kaise Le

अब मैंने आपको ये तो बता दिया Instagram Post Se Paise Kaise Kamate Hai अब जान लेते है Instagram Par Sponsorship Kaise Le. अगर आपके फोल्ल्वर्स अच्छे लॉयल है तो आपको बड़े बड़े Brands खुद से अप्प्रोच करते है। आपको कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है अगर आपका कंटेंट अच्छा है। तो आप कैसे भी Instagram Par Paise Kama Sakte Hai. कोई भी छोटा Brand जब अपने प्रोडक्ट्स अपने customers तक पोहचाना चाहता है तब Budget कम होने के कारण वह बड़े Celebrity को Afford नहीं कर सकते है वह Instagram Page के Admin को contact करते है। तो आपको भी Instagram Par Sponsorship मिल सकते है। तो दोस्तों ये कुछ तरीके है instagram se paise kamane के आपका क्या कहना है इसके बारेमे मुझे comment करके बता सकते है। 


Instagram Pe Real Followers kaise Badhaye 2020 In Hindi

दोस्तों आज हम सब Instagram को इस्तेमाल करते है। Instagram पर हम रोज कुछ ना कुछ अपलोड करते रहते है पर ज्यादा Followers ना होने के कारण हमे ज्यादा Likes नहीं मिलते पर आज मैं आपको बताऊंगा Instagram Pe Followers Kaise Badhaye. आज आपके साथ कुछ Tricks शेयर करूंगा जिससे आपके Instagram पर Followers बढ़ाने में मदद होगी।
                 दोस्तों सभी Tricks जो मैं अभी आपको अभी बताऊंगा वह सारे मैंने खुद से भी इस्तेमाल किये है। मैं आपको सिर्फ वही चीज़ बताऊंगा जो मैंने खुद इस्तेमाल की है और सच में काम भी करती है।

Instagram Pe Real Followers Kaise Badhaye

  • Niche Related Content 
आप सभी को ही पता है की Instagram बहुत बड़ा एक प्लेटफार्म है। Instagram पर अगर आपको Real Followers अगर चाइए तो आपको अपने  Instagram अकाउंट को एक Niche में रखना होगा। इसका कारन मैं आपको बताता हु अगर आपको कोई इंस्टाग्राम पर सर्च करता है तो वह एक particular Niche के लिए करता है अगर उस Follower को आपकी Niche के बारेमे हे पता न  चला तो वह आपको शायद Follow भी न करे तो एक बात याद रखना की अकाउंट Niche रिलेटेड हो। 
  • High  Quality Content 
अगर आपका Instagram पर Page है तो आप एक बात का ध्यान रखना की अगर आपका Content ही High Quality का नहीं है फिर आप कोई भी Trick भी इस्तेमाल कर ले आपको Instagram पर Followers नहीं मिलेंगे आप High Quality Content पर ध्यान दिजिये आपको Followers अपने आप ही मिल जायेंगे। 
  • Followers के साथ Engagement रखिये 
आपका एक Personal अकाउंट हो या फिर Page आपको अपने जो Followers है उनके साथ एक लिंक हमेशा रखनी है। जैसे की आप टाइम टाइम अपने Followers के साथ Live Session कर सकते है। इससे आपके जो भी पुराने Followers है वह आपके साथ एक्टिव रहेंगे और चान्सेस बड़ जाते है की वह आपके पोस्ट्स भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। 

Instagram Followers Trick In Hindi

  • Trending Topics Pe Posts 
दोस्तो अगर आपको भी अच्छे Followers चाइए वो भी कम समय में तो आप Trending Topics Pe Posts डाल कर अच्छे Followers बना सकते है। अगर आप meme के page पर काम कर रहे है तो आप नही topics पर memes बना सकते हो। जैसा की मैंने आपको पहिले भी बताया आप जितना अच्छा Content अपने यूजर को देंगे आपको उतना अच्छा प्रतिसाद मिलेगा। Trending Topics पर Posts काम होने की वजह से आपको अच्छी Reach भी मिल सकती है। 
  • Hashtag का इस्तेमाल कीजिये 
दोस्तों आप अपने पोस्ट्स में अपने topic के रिलेटेड Hashtag का उपयोग कीजिये। Hashtag को इस्तेमाल करने से आपको बहुत अच्छे reach मिलते है आपकी पोस्ट लोगोको उसके सर्च में भी दिखाई देती है। पर आप अपने टॉपिक के रिलेटेड ही Hashtags को इस्तेमाल कीजिये दूसरे इस्तेमाल करने से आपको ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा और Hashtag को ज्यादा इस्तेमाल भी न करे एक पोस्ट्स में ज्यादा से ज्यादा सिर्फ ५ से १० Hashtags कोही इस्तेमाल करे अगर आप ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो शायद आपके पोस्ट्स लोगोको Spam लगे तो आप इसका भी ध्यान रखे। 
  • Relles को इस्तेमाल करे 
दोस्तों अगर आप चाहे तो Instagram Relles को भी इस्तेमाल करे इसका कारण ये है Instagram Relles ये Instagram का नया Feature है और Instagram अपने नए Features को बहुत ज्यादा प्रमोट भी करता है। अगर आप चाहे तो इसे भी उसे कर सकते है। 

Instagram Pe Like Or Followers Kaise Badhaye

दोस्तों Followers के बारेमें तो मैंने आपको बता दिया अब थोड़ा जान लेते है Instagram Pe Like Or Followers Kaise Badhaye. Instagram पर लाइक्स लाने के लिए आप अपने पोस्ट्स को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है उसमे अपने हिसाब से आप Hashtags भी डाल सकते हो। और एक मैं बात आप अपने Post के Caption में अच्छासा एक शायरी या फिर Quote डाल सकते हो और उसी के साथ आप बड़े सेलिब्रिटी को पोस्ट में Mention कर सकते हो इससे आपकी पोस्ट सेलिब्रिटी के Followers को भी दिखाना चालू हो जाती है। तो दोस्तों बस यही कुछ Tricks थे जिससे आप Instagram Pe Real Followers Badha Sakte Hai.

Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye 2020 | 5 Simple ways to Earning

Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye 2020 | 5 Simple ways to Earning 

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye इसके बारेमें बतायेंगे। जब lockdown हुआ है तब से लोग online earning के बारेंमे Google पर सर्च कर रहे है। आज हम आपको घरबैठे ऑनलाइन इंटरनेट से 15 से 20 हज़ार रुपये कमा सकते है इस बारेंमे बताने वाले है तो हमारे साथ बने रहे और अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगे तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। 

           दोस्तों वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है  पर मैं आपको वही तरीके बताऊंगा जो सही में काम करते है। जो भी मैंने Online Earning प्लेटफॉर्म बताऊंगा वह सारे मैंने खुद से इस्तेमाल किये है और मैं आपको बताता हु अगर आप सच में मेहनत करना चाहते तो आप इन तरीको से पैसे कमा सकते है।

1. Blogging 

दोस्तों, सबसे पहले ऑनलाइन एअर्निंग करने का तरीका है ब्लॉग्गिंग ये तरीका बहुत से लोगो को पसंद है। आप ब्लॉग्गिंग से अच्छा पैसा कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग के बारेमे बहुत से लोग जानते ही होंगे पर जिन लोगो नहीं पता की Blogging Kya Hai उनको सिंपल भाषा में बता दू तो ब्लॉग्गिंग मतलब आप अपने विचार एक अपने हाथो से लिख के एक ब्लॉग मतलब वेबसाइट पर डाल के उसे पब्लिश कर देना इसे ब्लॉग्गिंग कहते है। आप अपने पसंद के कोई भी विषय पर अपना ब्लॉग बना सकते है। ब्लॉग बनाने के लिए आप ब्लॉगर को इस्तेमाल कर सकते है अगर आपको अपने ब्लॉग में थोड़े कस्टमइजशन करना कहते है तो आप  Wordpress को काम में ले सकते है। 
            अब हमने ये तो जान लिया की ब्लॉग्गिंग क्या है और आप कैसे कर सकते है। अब हम जानेंगे blogging se paise kaise kamaye , तो दोस्तों आप ब्लॉग्गिंग से बहोत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है। ब्लॉग्गिंग में पैसे कमाने का पहला तरीका है Google Adsense आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense का Approval लेके अपने ब्लॉग पर गूगल की Ads लगा कर अच्छे पैसे कमा सकते है। ज्यादा तर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर Google Adsense से पैसे कमाते है। 

2. Affiliate Marketing

दोस्तों, दूसरा तरीका का है Affiliate Marketing आप कोई भी Affiliate नेटवर्क को जॉइन करके वहा के प्रोडक्ट्स प्रमोट कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। आज हर बड़ी कंपनी अपना एफिलिएट प्रोग्राम भी लाते है। तो आप उन एफिलिएट नेटवर्क को ज्वाइन करके वाह के प्रोडक्ट दूसरो बेचके अच्छे पैसे कमा सकते है। आज कल ऑनलाइन एअर्निंग में बहुत से लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा रहे है।
            Affiliate Marketing कैसे करे ये सवाल आपके मन में होगा। एफिलिएट मार्केटिंग आप कही पर भी कर सकते है। आप अपना ब्लॉग या फिर यूट्यूब चॅनेल बना कर एफिलिएट प्रोडक्ट्स प्रमोट कर सकते है। आप अपने दोस्तों के एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकते है। अगर कोई आपके लिंक कुछ खरीदता है तो आपको अपना कमीशन मिल जाता है।

3. YouTube

दोस्तों तीसरा सबसे अच्छा तरीका है यूट्यूब, जी दोस्तों आपने सही पढ़ा आप यूट्यूब से भी अच्छे पैसे कमा सकते है। आप यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल बनके उस पर अपने पसंद के विषय पर वीडियोस बना सकते है। और आप कुछ समय बाद अपने चैनल पर Monitization से पैसे कमा सकते है। पर आपको पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। दोस्तों मैं भी एक यूट्यूब चैनल पर काम करता हु।
              यूट्यूब पर आपको अच्छे पैसे मिलते है पर केवल आप पैसा कमाने के लिए अगर यूट्यूब पर आ रहे हो तो आप यूट्यूब से ज्यादा दिन काम नहीं कर सकते। यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए आपको मेहनत और साथ में सयंम रकना पड़ता है। यूट्यूब पर काम करके आपको पैसे तो मिलते ही है पर साथ में आपको अच्छी पॉपुलैरिटी भी मिलती है। आप यूट्यूब पर ब्रांड प्रमोशन करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

4. Instagram

आज कल हम सभी Instagram को इस्तमाल करते है पर क्या आपको ये पता है आप Instagram से पैसे कमा सकते है। आप Instagram पर अपना पेज बना सकते है और उस पेज पर अपने पसंद के विषय पर जैसे पोस्ट्स डाल सकते है। अब आपके मन में ये बात होंगी Instagram se Paise Kaise Kamaye दोस्तों इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है पर मैं आपको वही तरीके बताऊंगा जो मैं खुद उसे करता हु। अगर आप इन तरीको पर काम करेंगे तो आपको भी इंस्टाग्राम अच्छी इनकम आयेगी। सबसे पहला तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग आप अपने विषय के अनुसार इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट सेल कर सकते है। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग नहीं करना चाहते तो आप इंस्टाग्राम पर paid posts से पैसे कमा सकते है। आप अलग अलग brands के साथ paid promotion भी कर सकते है। या फिर आप खुद का कोई प्रोडक्ट बनाकर उसे सेल करके भी अच्छा पैसा कमा  है।


5 . Freelancing 

दोस्तों, आज कल Freelancing से भी लोग अच्छा पैसा कमा रहे है। कुछ लोग शायद इतना Freelancing के बारेमे नहीं जानते होंगे उन्हें मैं बता दू Freelancing एक प्लेटफार्म जहा आप काम करके पैसा कमा सकते है। अगर आपमें कोई टैलेंट है जैसे video editing,logo making,website development तो आप कोई भी Freelancing प्लेटफार्म जैसे Fiverr, Freelancer और भी बहुत से प्लेटफार्म है जहा आप काम करके पैसे कमा सकते है। Freelancing कुछ फायदे भी है जैसे आप जब भी आप मन करे आप काम कर सकते है। आप पर कोई भी काम तनाव नहीं होता इतना हे नहीं आप अपने हिसाब से अपने काम के टाइम फिक्स कर सकते हो। तो आप चाहो तो Freelancing से भी पैसे कमा सकते हो। 

           तो दोस्तों ये कुछ मेरे पसंद के Platform है जहा से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाना आसान है पर सिर्फ उन लोगो के लिए जो मेहनत और smart working हो। अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करे और आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट करे।